द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता सेंथिल बालाजी के पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा है। आज आयकर विभाग ने मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है। साथ ही उन्होंने मंत्री से संबंध रखने वाले लोगों के आवास पर भी छापेमारी की है। वहीं, विभाग जब करूर जिले में सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए तो डीएमके कार्यकर्ताओं और आईटी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई।
विभाग ने तमिलनाडु भर में विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर छापेमारी की है। अभी चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि करूर और कोयम्बटूर समेत कई शहरों में मंत्री से कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
The post द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता सेंथिल बालाजी के पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का लगा आरोप… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.