ग्राम पुरी में आयोजित किया गया शिविरधमतरी, 02 अक्टूबर 2022गांधी जयंती के अवसर पर आज पुरी विकासखंड धमतरी की ग्राम पंचायत में पशुओं को लगने वाले एफएमडी टीकाकरण अभियान पखवाड़ा का आज शुभारंभ हुआ जो आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा। ग्राम पुरी में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पी एस एल्मा और मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत धमतरी श्रीमती गुंजा साहू उपस्थित रहे। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. एमएस बघेल ने बताया कि इस दौरान 4 माह से ऊपर के समस्त गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं को खुरहा चपका रोग का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही टीकाकरण की ईनाफ पोर्टल में आनलाइन इंट्री भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 60 टीकाकरण दल गठित किए गए हैं। इस अवसर पर उन्नत वत्स प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर एवं मंचस्थ अतिथियों के द्वारा किया गया, साथ ही जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम व कृमि नाशक दवा पान में सहयोग करने वाले चरवाहा, राउत को जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा गमछा व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच, पंच सहित ग्रामीण जन और टीकाकरण का मैदानी अमले मौजूद थे।
The post धमतरी: गांधी जयंती पर जिले में एफएमडी टीकाकरण अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ appeared first on कडुवाघुंट.