बिलासपुर । जिले में गिरदावरी का कार्य जोरों पर है। धान ख़रीदी को देखते हुए गिरदावरी को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिलासपुर जिले में गिरदावरी का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
जैसा की विदित है राज्य सरकार द्वारा आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर समस्त जिलाधीशों को धान खरीदी हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है, एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस हेतु गिरदावरी का प्रमुख कार्य जोर शोर से जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में बिलासपुर जिले के अंतर्गत गिरदावरी से संबंधित कार्य हेतु आगामी 30 सितंबर तक समय सीमा निर्धारित की गई है । जिसके अंतर्गत कुल धान आच्छादित रकबा, खसरा, एवं किसानों की पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे धान खरीदी हेतु दिशा निर्धारित की जा सके, एवं धान खरीदी, परिवहन एवं कस्टम मिलिंग का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।इस सिलसिले में जानकारी दी गई है कि ग्राम वार फसल क्षेत्र का प्रकाशन 1 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा । इसके पश्चात आगामी 10 अक्टूबर से रकबा, खसरा से संबंधित दावा आपत्ति का निराकरण 15 अक्टूबर तक किया जाना तय किया गया है। इसके पश्चात अंतिम दावा आपत्ति, रकबा, कुल धान का उत्पादन का अंतिम ऑनलाइन डाटा का प्रकाशन 20 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा।
आगामी 30 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा की जाने वाली बैठक में मुख्य रूप से समीक्षा बैठक की जाएगी । जिसमें राज्य के सभी जिलों में गिरदावरी द्वारा धान का रकबा गत वर्ष का उत्पादन एवं वर्तमान वर्ष के अनुमानित उत्पादन परिवहन की जानकारी, बारदानों की उपलब्धता, कस्टम मिलिंग से संबंधित कार्य, खरीदी में संवेदनशील केंद्रों एवं स्टाफ की पहचान, जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तय कर योजना तैयार की जाएगी।
वर्तमान में भू अभिलेख शाखा की एक टीम द्वारा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर गिरदावरी का कार्य संपन्न किया जा रहा है। वर्तमान टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 85% कार्य संपन्न किया जा चुका है एवं आगामी 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत कार्य निर्विघ्न रुप से संपन्न कर लिया जाएगा।
अधीक्षक भू-अभिलेख शशिभूषण सोनी के नेतृत्व में भू-अभिलेख की टीम द्वारा रतनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम रतनपुर , ग्राम रानीगांव में गिरदावरी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक , हल्का पटवारी , कोटवार , कृषकों की उपस्थिति में कृषकों के द्वारा खेत मे लगाए गए फसल और उसके रकबा का सत्यापन किया गया । खेतों में प्रयुक्त सिचाई साधन , वृक्ष की एंट्री का मिलान करते हुए सुधार हेतु निर्देशित किया गया। टीम में सहायक अधीक्षक बी एस कंवर , एस के पाठक , राजस्व निरीक्षक गजेंद्र देवांगन के द्वारा सत्यापन किया गया। मौके पर तहसीलदार प्रकाश चन्द्र साहू , राजस्व निरीक्षक संतोष कश्यप सहित पटवारीगण उपस्थित रहे।
The post धान खरीदी की तैयारी, 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा गिरदावरी का काम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.