Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नगर पंचायत छुरिया में 93% हुआ मतदान

0 15 मतदान केन्द्रों में रिकार्ड मतदान
0 मतदाताओं में दिखा जमकर उत्साह

छुरिया- नगर पंचायत छुरिया में चुनाव प्रचार के बाद मंगलवार को 15 मतदान केन्द्रों में सुबह आठ बजे से शाम बजे तक अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए उत्साह एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ । यहां लगभग 93% मतदान हुआ । मतदान को लेकर नवीन मतदाता, महिला मतदाता एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है । नगर पंचायत के पिछले चुनाव को देखा जाए तो इस बार मतदाताओं ने मतदान कर सारे रिकार्ड को तोड़ कर मतदान का एक नया कीर्तिमान बनाया है । नगर पंचायत छुरिया सीमा क्षेत्र के 15 वार्डों में मतदान के लिए अलग-अलग बूथ बनाये गये थे । स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्राथमिक शाला, सरस्वती शिशु मंदिर खुंुटाछुरिया में मतदान केन्द्र की व्यवस्था की गई थी । चुनाव को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी । छुरिया में लगभग 3072 मतदाता है जिनमें लगभग 2861 पुरूष एवं महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने इस मतदान महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मतदान को लेकर आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया था जो कि आकर्षण का केन्द्र था, साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था ।

अध्यक्ष पद के लिए मतदान को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा हमर राजा पार्टी एवं निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे । नगर के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे । भाजपा एवं कांग्रेस ने मतदान करने के लिए मतदाताओं को अलग-अलग संसाधनों से अपने पक्ष में मतदान करने पूरी ताकत झोंक दी थी ।

0 मतदान केन्द्र 6 का ईवीएम मशीन बिगड़ा

सुबह आठ बजे से सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया ईवीएम मशीन से करायी जा रही थी कि लगभग 10 बजे मतदान केन्द्र क्र. 6 अहमद भाई वार्ड के ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने से लगभग 20 मिनट तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रहा । रिटर्निंग ऑफिसर ने नया ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से प्रारंभ कराया ।

0 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
वार्ड नं. 1 निवासी 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती मणीबेन पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करने जागरूकता संदेश दिया ।

The post नगर पंचायत छुरिया में 93% हुआ मतदान appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=199018