नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को घरेलू विमानन कंपनियों से देश में ही अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन केंद्र स्थापित करने में मदद करने का आग्रह किया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय घरेलू वाहकों के साथ अधिक बड़े आकार वाले विमान रखने पर जोर दे रहा है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अधिक सीधी उड़ानें संचालित कर सकें। सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों से भारत में एक अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन केंद्र बनाने में मदद करने के लिए कहा।
उद्योग मंडल सीआईआई के वार्षिक कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि त्योहारों और सर्दी के मौसम में घरेलू हवाई यातायात की मांग बढ़ने की उम्मीद है। समग्र क्षमता को बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद देश के नागर विमानन क्षेत्र में गिरावट के बाद तेज गति से सुधार देखा गया है और पिछले आठ से नौ वर्षों में घरेलू हवाई यातायात के लिए संचयी रूप से वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 10.6 प्रतिशत रही है।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 में यातायात लगभग छह करोड़ था, जो आठ से नौ वर्षों में बढ़कर 14.4 करोड़ हो गया है।
The post नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घरेलू विमानन कंपनियों से देश में ही अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन केंद्र स्थापित करने का किया आग्रह… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.