नई दिल्ली | डेस्क : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आख़िरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को नीट-यूजी के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
नीट-यूजी के नतीजे शहर, राज्य और परीक्षा केंद्र के हिसाब से जारी किया गया है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को निर्देश दिया था कि वो 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक नीट-यूजी के नतीजे घोषित कर दे. अदालत ने कहा था कि वो अपनी वेबसाइट पर छात्रों की पहचान जारी किए बिना नतीजे घोषित करे.
चीफ जस्टिस डीवीआई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा था कि नीट-यूजी के रिजल्ट शहर के हिसाब से घोषित किए जाएं.
हालांकि केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने केंद्र-वार परिणाम प्रकाशित करने के निर्देश का कड़ा विरोध किया था. लेकिन न्यायालय ने अपना निर्देश वापस नहीं लिया.
इस बार नीट-यूजी की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं में से कुछ पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये फैसला दिया था.
लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने नीट-यूजी की परीक्षा दी थी जबकि 1563 कैंडिडेट्स ने दोबारा परीक्षा दी थी.
The post नीट-यूजी के परिणाम घोषित appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.