रायगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में पति की मृत्यु के बाद लापता पत्नी को लेकर परिजनों ने महिला के ‘सती’ होने की आशंका जताई है. महिला का चश्मा, चप्पल और साड़ी पति की चिता के पास मिली है.
हालांकि ज़िले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही इस बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.
पुलिस के अनुसार चिटका कानी गांव के लगभग 60 वर्षीय जय टेलर्स के मलिक जयदेव गुप्ता की रविवार को कैंसर से मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार रविवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास किया गया.
पति के निधन से उनकी पत्नी गुलापी गुप्ता बहुत व्यथित थीं.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने महिला गुलापी गुप्ता के बारे में कहा- “शाम को 11 बजे के बाद वो कहीं चली गई हैं और परिवार को अंदेशा है कि कहीं उनकी जल कर मृत्यु हुई है क्या? इस संबंध में हमारे द्वारा जांच की जा रही है.”
परिजनों का कहना है कि रात को गुलापी गुप्ता के लापता होने के बाद आसपास उनकी तलाश की गई.
तलाश के बाद गांव के बाहर जिस शमशान घाट में जयदेव गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं चिता के पास गुलापी गुप्ता की साड़ी, चश्मा और चप्पल मिली.
परिजनों ने कहा कि गुलापी गुप्ता ने चिता में कूद कर जान दे दी.
हालांकि पुलिस अभी मामले की फोरेंसिक जांच करवा रही है.
पुलिस इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है कि महिला कहीं चली गई होगी.
The post पति के निधन के बाद महिला लापता, परिजनों ने कहा ‘सती’ हो गई appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.