बिलासपुर—पेन्डरवा में डीजे पर नाचने गाने और गाली गलौच को लेकर बदमाशों ने तुकेश पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के जुर्म में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना पेन्डरवा थाना बिल्हा की है। आरोपियों ने मामूली विवाद पर विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान तुकेश और उसके साथियों पर जानलेवा हमला किया। घटना में गंभीर रूप से घायल तुकेश की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने 24 घन्टे के अन्दर आईपीसी की धारा 302, 307, 323, 147, 148, 149 के तहत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1) अमन ध्रुव पिता नरसिं धु्रव उम्र 19 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा। 2) नारायण उर्फ लालू यादव पिता जीवन यादव उम्र 21 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा 3) नकूल उर्फ बडू मरकाम पिता तिहारू मरकाम उम्र 19 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा 4) सहदेव उर्फ छोटू मरकाम पिता तिहारू मरकाम उम्र 19 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा 5) राजा उर्फ अरविंद नेता पिता गोपाल नेताम उम्र 19 साल ग्राम झल्फा थाना हिर्री 6) विधि से संघर्षरत बालक उम्र 17 साल 9 माह 18 दिन ग्राम उमरिया थाना बिल्हा
बिल्हा पुलिस के अनुससार पेन्डरवा थाना बिल्हा निवासी रामबगस नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 सितम्बर 2023 को घर में था। बेटा तुकेश नेताम साथियो के साथ विश्वकर्मा विसर्जन करने बसंती नाला गया। रात्रि करीब 9 बजे पत्नी ने बताया कि मिडिल स्कूल के पास लडाई झगडा हो रहा है। खबर के बाद मौके पर तत्काल पहुंचा। मौके पर देखा कि उसका बेटा तुकेश मिडिल स्कूल के सामने रोड में लहूलूहान पड़ा है। उसकी छाती और सिर पर गंभीर चोट पहुची है। बेहोशी की हालत में है। तुकेश के साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव को भी गंभीर चोट लगी है।
इसी दौरान जानकारी मिली कि शाम करीब 6.30 बजे स्कूल के पास अमन ध्रुव ने तुकेश और उसके साथियों के साथ गाली गलौच किया। आकाश, रवि, राजा नेताम, समेत तुकेश ने ऐसा करने से मना किया तो दोनो गुटों में मामूली विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी लोग चले गए। विश्वनकर्मा विसर्जन के बाद करीब 9 बजे रात्रि में तुकेश नेताम और उसके साथी आकाश यादव, रवि यादव ,राजा नेताम और गांव की लोग लौट रहे थे।
मिडिल स्कूल के पास अमन ध्रुव, नारायण यादव, नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम तथा राजा नेताम ग्राम झल्फा और उसके साथियों ने चाकू डण्डा से हमला कर दिया। हमले में तुकेश की छाती, सिर, शरीर में गंभीर चोट पहुंची। राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव को आरोपियों ने चाकू, डण्डा से घायल किया। लेकिन बिल्हा अस्पताल में इलाज के दौरान तुकेश नेताम ने दम तोड़ दिया।
बिल्हा पुलिस के अनुसार रअपराध दर्ज किए जाने के बाद टीम बनाकर तत्काल आरोपियों की पता साजी शुरू हुई। विवेचना के दौरान आरोपियों को गांव से ही पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विश्वकर्मा विर्सजन के दौरान डीजे में नाचने के दौरान रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश से अमन ध्रुव के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौच हुई थी। लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद अमन ध्रुव अपने साथियों के साथ विश्वकर्मा पण्डाल में आ गया।
विसर्जन के बाद जब रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश वापस जा रहे थे इसी दौरान मिडील स्कूल के पास करीब रात्रि 9 बजे मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अमन ध्रुव अपने साथी नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, नारायण राजपुत, विधि से संघर्षरत बालक के साथ चाकू डंडा से हमला किया। मारपीट के दौरान तुकेश की गंभीर चोट पहुंचने से मौत हो गयी। इसके बाद सभी लोग घटना स्थल से फरार हो गए।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा डंडा, मोटर सायकल जब्त किया है। गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
The post पत्नी ने बताया ..स्कूल के सामने मारपीट हुई…खबर मिलते ही पिता पहुंचा..और बेटे ने तोड़ा दम…24 घंटे में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.