Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पहले बैलेट फिर ईव्हीएम मतों की गिनती…कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों को बताया….रेण्डम होगी इसकी जांच

बिलासपुर—मतगणना से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को लगातार मतगणना संबधित प्रशिक्षण कार्य दिया जा रहा है। इसी  क्रम में बुधवार को भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की उपस्थिति में मंथन सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने एक बार फिर सभी अधिकारियों को पूरी सतर्कता और  सजगता के साथ मतगणना का कार्य का निर्देश दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी जानकारियों को आत्मसात करने को कहा। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव मतगणना कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज में किया जाएगा। सभी को पूरी सावधानी के साथ काम को अंजाम देना है।

मंथन सभागार में मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मंथन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शऱण विशेष रूप से उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने उपस्थित लोगों को बताया कि पोस्टल बैलेट और ईटीपीबी की गणना पहले होगी। डाकमत पत्रों की गणना 17 टेबलों में की जाएगी। इनकी गणना  मतगणना सुपरवाईजर, सहायक मतगणना सुपरवाईजर करेंगे।

मास्टर ट्रेनर ने दुहराया कि कर्मचारियों को मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग से निर्धारित विभिन्न प्रपत्रों में देनी होगी।विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक टेबल में चार कर्मचारी मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर समेत एक भृत्य मौजूद रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ऑब्जर्वर और रिटर्निंग ऑफिसर की विशेष उपस्थिति में मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट से रिजल्ट की गणना संबंधी जानकारी विस्तार से दी गयी है। ईव्हीएम से गणना पूरी होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 व्हीव्हीपैट मशीनों से पर्ची की गणना की जाएगी। रैण्डमली आधार पर व्हीव्हीपैट मशीनों का चयन किया जाएगा।

The post पहले बैलेट फिर ईव्हीएम मतों की गिनती…कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों को बताया….रेण्डम होगी इसकी जांच appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/first-counting-of-ballots-and-then-counting-of-evm-votes-collector-avnish-sharan-told-the-officials-that-investigation-will-be-done-randomly/