बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर पाकेटमारी और छीनाछपटी कर कीमती सामान पार करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए दोनो सगे भाई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस नेर आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस ने अलग अलग स्थानों से पार किए गए मोबाइल को बरामद भी किया है। आरोपियों का नाम प्रकाश पटेल और दीपक पटेल है। दोनो भाई चांटीडीक के रहने वाले हैं।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 8 जनवरी को को कतियापारा निवासी सुखमणी निषाद और बसंत विहार कालोनी निवासी यश गौरहा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की किसी ने पाकेटमारी कर कीमती मोबाइल पार कर दिया है। सुखमणी के अनुसार आरोपी ने घटना को 7 जनवरी की दोपहर को दिया। जबकि यश गौरहा ने बताया कि घटना शाम की है। दोनो ही घटना सब्जीमंडी में अंजाम दिया गया।
दोनो की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी भीड़ भाड़ इलाके में छीना झपटी और पाकेटमारी की घटना को अंजाम देते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने पतासाजी अभियान चलाकर चांटीडीह स्थित सब्जी बाजार के पास चोरी की मोबाईल बेचने के फिराक में आरोपी को धर दबोचा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रकाश पटेल उर्फ सोनू उर्फ के कब्जे से महंगी मोबाइल को जब्त किया गया। निशानदेही पर दूसरे आरोपी दीपक पटेल उर्फ मोनू को पकड़ा गया। दीपक से भी दूसरी कीमती मोबाइल जब्त किया गया। दोनो आरोपियों ने मोबाइल चोरी का होना कबूल किया। दोनो को सगे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।