बिलासपुर— पुलिस टीम को लाखों की चोरी और हथियार लेकर डराने और धमकाने के मामले में सफलता मिली है। सिरगिट्टी पुलिस ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपयों के आभूषण चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर रकम भी बरामद किया है। इसके अलावा रतनपुर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर देशी कट्टा लेकर घूमते आरोपी को धर दबोचा है। दोनो ही मामलों में अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपिोयं को जेल दाखिल कराया गया है।
ताला तोड़कर लाखों की चोरी
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि आश्रय परिसर निवासी पीड़ित उमेश राव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 अप्रैल की सुबह 8 से दोपहर 3 बजे के बीच ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडकर आलमारी के अंदर रखे एक नग सोने का लाॅकेट, दो नग सोने की अंगुठी और एक नग सोने की चैन को पार किया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब दो लाख रूपयों से अधिक है।
अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने पतासाजी अभियान चलाया। 6 अप्रैल को को मेमोरियल स्कूल के पास रहने वाले संदेही बबलू सिंह को पकडा गया। पूछताछ के दौरान बबलू ने आश्रय परिसर स्थित मकान से चोरी का अपराध करना कबूल किया।
सोने चांदी के रकम बरामद
आरोपी के घर से चोरी का सामान 5 नग लक्ष्मी लाकेट छोटा बडा, सोने का लक्ष्मी लाकेट 3 नग, सोने का 4 नग गेहूॅ दाना, सोने का 1 नग बालाजी का लाॅकेट, सोने की एक जोडी टाॅप्स, 1 जोडी सोने का सुई धागा, 1 नग सोने की फुल्ली, 1 नग सोने का चैन, 1 जोडी का चांदी का पायल, 2 जोडी चांदी का बिछिया, 1 नग चांदी का कुमकुम बरनी बरामद किया गया। विधिवत गिफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। है।
एसीसीयू और रतनपुर की संयुक्त कार्यवाही
कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम नेवसा नगपुरा मार्ग पर कोई व्यक्ति देशी कटटा रखकर लोगोें को डरा धमका रहा है। सूचना के बाद एसीसीयू और थाना रतनपुर की संयुक्त टीम को उचित निर्देश दिया गया।
संयुक्त पुलिस टीम ग्राम नेवसा नगपुरा पहुंच मार्ग पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही के दौरान व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नीरज कश्यप उर्फ छोटू नाम बताया। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम नेवसा रतनपुर का रहने वाला है। तलाशी के दौरान नीरज कश्यप के कब्जे से एक देशी कटटा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ़तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।