बिलासपुर—तोरवा क्षेत्र स्थित पुराना पावर के पास बन्द पेट्रोल पम्प से सीसीटीवी कैमरा, पैनल बोर्ड स्टेबलाइजर, टुल्लू पंप पार करने के जुर्म में आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी रोहन प्रधान देवरीखुर्द का रहने वाला है।
नाम आरोपी… रोहन प्रधान उर्फ गोल्डी 1.प्रधान पिता स्वर्गीय नरेश उर्फ बबलू प्रधान उम्र 30 साल पता पुराना पावर हाउस तोरवा 2.भुनेश्वर पटेल उर्फ भन्ना पिता पिल्लू राम पटेल उम्र 30 साल पता बरखदान देवरी खुर्द थाना तोरवा बिलासपुर
पीड़ित मदनलाल टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जनवरी को अज्ञात आरोपी ने पावर हाउस तोरवा स्थित गगन कस पेट्रोल पंप में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने पावर रूम का इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड स्टेबलाइजर ऑटोमेशन सिस्टम सीसीटीवी कैमरा टुल्लू पंप, पंप स्टार्टर ,वाटर कूलर मशीन समेत अन्य सामान पर हाथ साफ किया है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पतासाजी के दौरान पुलिस टीम ने संदेही रोहन प्रधान उर्फ गोल्डी प्रधान और वनेश्वर पटेल उर्फ बना को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।