Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पेरिस ओलंपिकः पदक से चूकीं मनु भाकर

दिल्ली। डेस्कः पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर एक और पदक से चूक गई हैं. वे महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं.

इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे. एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे. तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था. मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं. यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए. बाकी निशाने पर नहीं लगे.

आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी. इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे हो गईं. इस तरह मनु पदक से चूक गईं. वेरोनिका ने कांस्य पर कब्जा जमाया.

दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण और फ्रांस की कैमिली ने रजत पदक जीता. 10 सीरीज के बाद दोनों का स्कोर 37-37 था. फिर दोनों के बीच शूटआउट हुआ, जिसमें जिन ने चार शॉट्स निशाने पर लगाए, जबकि कैमिली का सिर्फ एक शॉट निशाने पर लगा.

The post पेरिस ओलंपिकः पदक से चूकीं मनु भाकर appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/paris-olympics-manu-bhaker-missed-a-medal-20240803/