नई दिल्ली। संवाददाताः पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपने विरोधियों को एकतरफा मुकाबले में मात दी है.
वहीं टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने जीत दर्ज की है.
पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में एस्टोनिया की क्रिस्टा कुउबा को मात्र 34 मिनट में ढेर करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
पीवी सिंधु के सामने एस्टोनिया टीक नहीं पाईं. सिंधु एक के बाद एक लगातार सेटों में जीत दर्ज की. पहले सेट को 21-5 के अंतर से जीतने के बाद उन्होंने ने दूसरे सेट को 21-10 से अपने नाम किया.
इससे पहले सिंधु ने ग्रुप-एम में अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया था.
सिंधु का अगला मुकाबला नॉकआउट होगा.
पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज किया है.
उन्होंने अपने ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को लगातार 2 सेटों में हराया. इसी के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी जगह पुख्ता हो गई है.
लक्ष्य पहले सेट की शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ा गए थे. वे जोनाटन से थोड़ा पीछे हो गए थे, लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए 21-18 से पहले सेट को जीत लिया.
दूसरे सेट में लक्ष्य शुरू से जोनाटन पर दबाब बनाए हुए थे. जोनाटन को बिल्कुल भी वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-12 से सेट को जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल पहुंच गए.
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत को अब उनसे मेडल की उम्मीद बंध गई है.
पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. मनिका बत्रा के बाद श्रीजा अकुला भी राउंड-16 में जगह बना चुकी हैं.
श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान झेंग को हराया. राउंड-32 में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
अकुला ने झेंग को 4-2 से हराया. श्रीजा ने 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीत दर्ज की.
दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. देशवासियों को इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें जग गई हैं.
ओलंपिक के इतिहास में अभी तक टेबल टेनिस में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मेडल नहीं जीत पाया है.
मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सुन्निवा हॉफस्टैड को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी है.
लवलीना के आगे सुन्निवा टिक नहीं पाईं. उन्होंने विरोधी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया.
आर्चरी की महिला सिंगल्स प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी ने नीदरलैंड्स की क्विंटी रॉफेन को 6-2 से एकतरफा अंदाज में हरा दिया है.
दीपिका अब प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उनका मैच 3 अगस्त को जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से होगा.
The post पेरिस ओलंपिकः पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, लवलीना की एकतरफा जीत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.