बिलासपुर—-पुलिस की संयुक्त टीम ने आपरेशन प्रहार अभियान चलाकर हथियार बन्द अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खुलासा किया कि पकड़े गए आरोपी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक मैें थे। पुलिस ने अभियान के दौरान एक नाबालिक समेत कुल चार आरोपियों को धर दबोचा है। इसमें एक आरोपी अन्य अपराध में जेल की सजा काट रहा है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है। आरोपियों से तीन नग पिस्टल, मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और सिम के साथ दो मोबाईल बरामद हुआ है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू पिता दुर्गाप्रसाद रात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा। 2) सागर कुर्रे उर्फ भोला पिता नाथुराम कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी ओमनगर जरहाभाठा । 3) स्वराज कुर्रे पिता स्व. छन्नू उम्र 18 वर्ष निवासी जरहाभाठा मिनीबस्ती ।(जेल में बन्द) 4) एक नाबालिग…गिरफ्तार
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खुलासा किया कि विभिन्न गुप्त माध्यमों से जानकारी मिली कि मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास कुछ लोग पिस्टल रखकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। खबर को पुख्ता करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप और अतिरिक्त पुलिस कप्तान एसीसीयू अनुज कुमार को निर्देश दिया गया।
मुखबीर से मिली जानकारी
निर्देश के बाद सिविल लाईन पुलिस टीम ने लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब और आसपास के क्षेत्रों पर नजर बनाकर रखा। 5 अप्रैल को मुखबीर से जानकारी मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू एवं सागर कुर्रे जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे हैं। दोनो अपने पास पिस्टल भी रखे हैं और गंभीर घटना को अंजाम देने विचार विमर्श कर रहे हैं।
जानकारी के बाद तत्काल एसीसीयू टीम और थाना सिविल लाईन पुलिस टीम को मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब रवाना किया गया। सुलभ के पास आसपास के क्षे़त्र को सावधानी पूर्वक आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। इसी दौरान भनक लगते ही हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को पीछा करते हुए धर दबोचा।
भोपाल से लाया गया पिस्टल
पूछताछ के दौरान हिमांशु रात्रे ने बताया गया कि जनवरी 2024 में मिनीबस्ती निवासी स्वराज कुर्रे के कहने पर भोपाल मध्यप्रदेश से एक पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस लेकर आया था । स्वराज कुर्रे पहले भी कई नग पिस्टल और जिंदा कारतूस मंगा चुका है। कुछ दिन पहले थाना सिविल लाईन में स्वराज कुर्रे के खिलाफ गैर जमानतीय अपराध कायम होने और जेल जाने की संभावना के चलते स्वराज कुर्रे ने दो नग पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस मुझे दिया। एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस सागर कुर्रे को दिया। उसने कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस छिपाकर रखने को कहा।
भारी संख्या में हथियार बरामद
पुलिस ने निशानदेही पर आरोपी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू के कब्जे से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस और घर से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी सागर कुर्रे के कब्जे एक नग पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। बरामद हथियार की कीमत करीब 1,20,000 रूपयों से अधिक है। हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू, सागर कुर्रे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया।
टीम की तारीफ
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि सफल कार्रवाई में शामिल एसीसीयू और थाना सिविल लाईन पुलिस टीम समेत अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्मेश प्रसाद गुप्ता समेत पूरी टीम की तारीफ की है।