बिल्हा। बिलासपुर मुख्यालय से केवल 15 किमी दूर स्थित है ।जो आस-पास डोलामाइट की माइंन्स व गिट्टी उद्योग के लिये अपनी पहचान बनाये हुये है। विकास की अपार संभावनाओं के बावजूद पिछले 25 वर्षो में इस क्षेत्र की जनता, विकास की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही है।
विधानसभा के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसवीर सिंग बिल्हा क्षेत्र के विकास के लिये युवा, स्वप्रेरित व उच्च शिक्षित उम्मीदवार हैं। अपनी योजनाओं को लेकर क्षेत्र के विकास की जनता को जो गारंटी दी है।
उन्होंने दावा किया है कि इस गारंटी से मतदाता आम आदमी पार्टी को अपना सम्पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। सौम्य, मिलनसार व ऊर्जावान व्यक्तित्व के साथ, जसवीर सिंग, बिल्हा क्षेत्र के लाड़ले सपूत के रूप में बरसों से जुड़े हुये है।
उनका कहना है कि नई सोच व विकास की धारणाओं को पूर्ण रूप से मूर्त रूप देने का उनका प्रण क्षेत्र के मतदाताओं विशेष रूप से युवा प्रत्याशियों को प्रभावित कर रहा है।
जसवीर सिंग का मानना है कि, विकास के केवल घोषणाओं से नही बल्कि ठोस कार्यों से होता है। आम आदमी पार्टी जो देश की तीसरे नंबर की पार्टी है, पंजाब व दिल्ली मे, किये गये विकास के माडल को छत्तीसगढ़़ मे लागू कर विकास का एक नया इतिहास बनायेगी। बिल्हा क्षेत्र की जनता को भी इसका परिणाम हमारी पार्टी के चुनाव जीतने पर जरूर देखने मिलेगा।
भ्रष्टाचार दूर करने, ईमानदार व सुशासन को जनता पसंद करती है। जिससे बिल्हा का विकास रथ, तेजी से, उपलब्धियों के साथ दौड़े़गा, यही हमारा प्रण है।
The post बिल्हा को बनायेंगे विकास का गढ़, यही है आम आदमी पार्टी की गारंटी – जसबीर सिंग appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.