बिल्हा।बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंग, बिल्हा के मतदाताओं की समस्याओं के प्रति न केवल संवेदनशील हैं, बल्कि उनके समाधान के लिये वे निरंतर कार्य करते रहे है।
अपने चुनाव प्रचार में गाँव-गाँव जाकर वहां की जनता से मिलकर-उनकी समस्याओं सुनने व समझने के कारण, वे बिल्हा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच में विनम्र व लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं।
जसबीर सिंग ने मतदाताओं को, चुनाव में जीतकर विधायक बनने पर अपने द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता से 10 गारंटी की घोषणा की है। इन्हें कार्यरूप में परिणित करने, उनका जोश लोगों का उन पर विश्वास बढ़ा रहा है।
सबसे पहली प्राथमिकता – बिल्हा स्टेशन में ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज नहीं होने के कारण जनता को वर्षों से हो रही ट्रैफिक की कठिनाईयों को दूर करना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि वे चुनाव जीतते है तो 90 दिनों के अंदर फ्लाई ओवर, ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का कार्य शुरू करावायेंगे। बिल्हा में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करवाकर विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा करना उनकी दूसरी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।
पथरिया सकेत परसिया में निर्माणाधीन 200 एकड़ के औद्यौगिक क्षेत्र की त्वरित स्थापना करवाने का प्रयास प्राथमिकता से करेंगे। तीसरी प्राथमिकता बिल्हा के आस-पास तिफरा, सिरगिट्टी, सिलपहरी व दगौरी में कार्यरत उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
विधान सभा चुनाव के अन्य प्रत्याशियों व जसबीर सिंग के बीच का सबसे बड़ा फर्क जो जनता समझती है- वह यह कि वे कर्म को ही पूजा मानकर – दिन रात क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर जुझते है।
इस निरंतर मेहनत के कारण, आम आदमी पार्टी के पक्ष में बिल्हा क्षेत्र में, बदलाव लाकर आगे निकल जाने की संभावना सुदृढ़ दिखती है।
The post बिल्हा विधानसभा के आप के प्रत्याशी जसबीर सिंग ने मतदाताओं को दी विकास कार्यों की गारंटी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.