पटना | डेस्क: बिहार में जितिया त्योहार के दौरान तालाब और अन्य जल स्रोतों में स्नान करते समय 46 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई, जिनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, यह दुर्घटनाएँ राज्य के विभिन्न ज़िलों में जितिया त्योहार के दौरान घटीं. मृतकों में दो पुरुष भी शामिल हैं.
तालाब में डूबने से सबसे अधिक आठ-आठ मौतें औरंगाबाद और कैमूर ज़िलों में दर्ज की गई हैं.
विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के ज़िलों में सामान्यतः तालाबों में पानी का स्तर कम रहता है, लेकिन इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण तालाबों में पानी की मात्रा बढ़ गई है.
राज्य के अन्य ज़िलों जैसे रोहतास, अरवल, नालंदा, सीवान और बक्सर में भी जितिया त्योहार के दौरान स्नान करते समय महिलाओं और बच्चों के डूबने से मौतें हुई हैं.
जितिया त्योहार मंगलवार और बुधवार को मनाया गया था. इस त्योहार में महिलाएं व्रत रखती हैं और बिहार, झारखंड जैसे कई राज्यों में विभिन्न परंपराओं के अनुसार नदी या तालाब में स्नान करने जाती हैं.
The post बिहार में जितिया त्योहार में 37 बच्चों समेत 46 की डूबने से मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.