भिलाई। संवाददाताः भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल में शनिवार सुबह गर्म रेल पटरी केबिन में जा घुसी. यूनिवर्सल रेल मिल के स्टैंपिंग मशीन से उछलकर गर्म रेल पटरी बाहर निकल गई और 15 फीट ऊंची केबिन में जाकर फंस गई.
इस हदसे में जानमाल की हानि तो नहीं हुई लेकिन बीएसपी को काफी नुकसान हुआ है.
हादसे के बाद यूआरएम विभाग की सभी मशीनें बंद कर दी गई हैं.
घटना से बीएसपी में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि स्टैंपिंग मशीन से उछलकर गर्म पटरी केबिन के अंदर जाती तो जानहानि हो सकती थी.
लेकिन गर्म पटरी केबिन की छत पर टिक गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
केबिन में फंसी रेल पटरी को कड़ी मशक्कत के बाद काटकर बाहर निकाला जा रहा है. गर्म पटरी के कारण केबल में भी आग लग गई थी. जिसके कारण तार सहित कई सामान जल गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में स्टैंपिंग मशीन के मोटर सहित हाइड्रोलिंग सिस्टम को चलाने वाले सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है.
वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी.
कुछ देर में दमकल की गाड़ी पहुंच गई.
यूनिवर्सल रेल मिल में इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. टेबल से हटने की वजह से टेस्टिंग रूम तक रेल पटरी घुस चुकी है.
ज्ञात हो कि दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बीएसपी की यूआरएम में बनती है.
यहां 130 मीटर की सिंगल पीस रेल पटरी बनती है. दूसरे नंबर पर जिंदल 121 मीटर और तीसरे नंबर पर आस्ट्रिया 120 मीटर की रेल पटरी बनाता है.
The post बीएसपी में हादसा, गर्म रेल पटरी उछलकर केबिन में जा घुसी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.