नई दिल्ली। कैबिनेट ने मंगलवार को केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते यानी DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से गरीबों के लिए मुफ्त अनाज की योजना यानी गरीब कल्याण योजना तीन महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने का अनुमान है। इससे सरकारी खजाने पर सालाना 18 अरब डॉलर का बोझ पड़ेगा।