Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं-विष्णुदेव साय

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि समय आने पर मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि भाजपा में गुटबाजी के कारण मंत्रीमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है.

बघेल ने कहा था कि साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो पद खाली हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली है उसे भी नहीं भरा जा रहा है. बृजमोहन अग्रवाल के बाद अब विधानसभा अधअयक्ष रमन सिंह को खो करने की कोशिश हो रही है.

भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की सरकार कौन चला रहा है किसी को पता नहीं है. अधिकारी किसका निर्देश मान रहे हैं यह यह भी समझ में नहीं आ रहा है. यही कारण है कि कहीं कोई काम नहीं हो रहे हैं. सभी जगह काम ठप पड़े हैं.

अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की 10 तारीख को रायपुर में बैठक रखी गई है.

उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि अयोध्या के बाद कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को हराएगी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राहुल गांधी को मुगलाते में रहें, ख्याली पुलाव खाते रहें, स्वप्न देखते रहें.

The post भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं-विष्णुदेव साय appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/vishnudev-sai-on-bjp-politics-20240706/