होंगचोओ 22 सितम्बर।चीन के होंगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए आज चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की। रविवार को भारत का सामना जापान से होगा।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। बाद में सिंगापुर के साथ हुए एक मैच में भारतीय पुरुष टीम ने तीन-एक से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी आज सिंगापुर को 3-2 से पराजित कर दिया।
नौकायन स्पर्धा में भारत के बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई कर लिया। चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई।
The post भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में appeared first on CG News | Chhattisgarh News.