Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती की जा रही है टाटा महिंद्र के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया है ऐसे में आज हम आपको भारत में मौजूद पांच सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल देने वाले हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम पोर्श टाईकेन कैनवस टूरिज्म का है। इस इलेक्ट्रिक कर में दो बैटरी पाक की विकल्प मिलते हैं जो 79 किलोवाट आवर और 93 किलोवाट आवर की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर का रेंज देती है। इसमें सिंगल और ड्यूल मोटर का विकल्प मिलता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होकर 2.3 करोड़ तक जाती है।
हाल ही में मर्सिडीज ने देश की सबसे आधुनिक फीचर वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक सिडान को लांच किया है। मर्सिडीज़ EQS में 107 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैट्री पैक दिया जाता है। ऑल विल ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली यह कर 586 किलोमीटर का रेंज देती है।
इसमें आपको चार मोटर विकल्प मिलते हैं जो काफी बेहतरीन पावर जेनरेट करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा इसका एक वेरिएंट 857 किलोमीटर का रेंज देता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.5 करोड रुपए से शुरू होकर 2.4 करोड़ तक जाती है।Expensive Electric Cars
बीएमडब्ल्यू की iX एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक सेडान है जो व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसमें 76 किलोवाट आवर का बैट्री पैक मिलता है और यह दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। बात करें इसकी रेंज की तो यह सिंगल चार्ट में 425 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है और इसे 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू iX की कीमत 1.16 करोड रुपए है।
ऑडी eTron एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो 522 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करती है। वहीं इसका आरएस एडिशन ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 637 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है।यह भी एक और ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपए से शुरू होकर 1.9 करोड़ रुपए तक जाती है।
बीएमडब्ल्यू की सबसे प्रीमियम सीरीज X7 पर बेस्ड i7 ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आसपास है। इसमें 101 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैट्री पैक मिलता है और यह ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है।
इसके मोटर के द्वारा 544 पीएस तक का पावर और 745 मीटर तक का टॉर्क जनरेट किया जाता है। यह सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक चलने का वादा करती है। इसके बैटरी को 10 से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट का समय लगता है क्योंकि इसमें 195 किलोवाट की पावर वाला चार्जर दिया जाता है।Expensive Electric Cars
The post भारत की 5 Most Expensive Electric Cars की लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.