मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील फैक्ट्री में शनिवार को बॉयलर विस्फोट हो गया, जिसमें 22 कर्मचारी घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने बताया कि शहर के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित गज केसरी स्टील मिल में शनिवार दोपहर में अचानक विस्फोट हुआ.
विस्फोट होते ही वहां आग का गुबार उठा और पिघला हुआ लोहा वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर गिर गया.
बताया गया कि विस्फोट बॉयलर फटने से हुआ है.
विस्फोट की आवाज सुन फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.
घायल कर्मचारियों की चीख पुकार शुरू हो गई.
घायल श्रमिकों को गंभीर हालत में छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री स्क्रैप से स्टील बार बनाती है.
पुलिस घायल कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है.
साथ ही कंपनी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
The post महाराष्ट्र के स्टील फैक्ट्री में विस्फोट, 22 कर्मचारी जले appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.