रायपुर। संवाददाताः राजधानी के माना स्थित बाल संप्रेषण गृह की खिड़कियों में सेंध लगाकर 10 बाल अपचारी फरार हो गए हैं.
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है.
बाल संप्रेषण गृह की खिड़कियां पुरानी हो चुकी हैं, जिसे तोड़कर 10 अपचारी बालक बैरक से बाहर निकले और दीवार फांदकर फरार हो गए.
सूचना के बाद से माना पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है.
फरार सभी अपचारी बालक आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं. वे सभी अलग-अलग गंभीर अपराध के चलते बाल संप्रेषण गृह में बंद थे.
इस घटना ने एक बार फिर माना के बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है.
माना स्थित बाल संप्रेषण गृह का भवन काफी जर्जर हो चुका है. भवन करीब 50-60 साल पुराना बताया जा रहा है.
इसकी खिड़कियों की रेलिंग में जंग लग गई हैं. इसी का फायदा अपचारी बालकों ने उठाया और रेलिंग तोड़कर बैरक से बाहर आए और दीवार फांदकर फरार हो गए.
माना बाल संप्रेषण गृह में इस तरह खिड़कियां तोड़कर और दीवार फांदकर पहले भी अपचारी बालक फरार हो चुके हैं, मगर बार-बार की घटनाओं के बाद भी प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.
पिछली बार गार्ड का गला दबाकर अपचारी बालक फरार हो गए थे.
26 जून को कोरबा जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से भी 3 अपचारी बालक फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है.
The post माना बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक फरार appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.