राम कुमार यादव, अंबिकापुर. जिले में किराए के मकान में रहकर काम करने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जान दे दी है. कीटनाशक का सेवन करने के बाद युवती ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज लिखा और अपने मोबाइल का पासवर्ड भी दिया, जिसके बाद मृतिका के भाई ने पीड़िता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती बीते 5-6 माह से किराये के मकान में रहकर पूजा सामग्री की दुकान में काम करती थी. बीते 24 मार्च को मृतिका ने अपने भाई को व्हाट्सएप में अपने मोबाइल का पासवर्ड मैसेज किया, जिसके बाद मृतिका के भाई ने बहन से बात करना चाहा मगर उसकी बहन ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद घबराए भाई ने बहन के किराए के रूम में जाकर देखा तो उसकी बहन सोई हुई थी. पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दी, जिसके बाद पलंग के नीचे चूहा मार दवा की शीशी देख वह अपनी बहन को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतिका के भाई शुभम ने बताया कि, उसकी बहन ने उसे बताया था कि, वह उनके गृह ग्राम पस्ता के रहने वाले रोशन गुप्ता के डिप्रेशन में रहती है, जिसके चलते लड़की ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है. मृतिका के व्हाट्सएप नंबर से पस्ता निवासी रोशन गुप्ता के नंबर पर व्हाट्सएप के मैसेज भी हैं, जिसमें मृतिका ने रोशन से अपनी फोटो वायरल नहीं करने की गुजारिश भी की है. वहीं मृतिका ने सुसाइड नोट पर अपने पिता से माफी मांग कर अपना ख्याल रखने की भी बात लिखी है. मृतिका के पिता ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार रोशन को ठहराते हुए न्याय की मांग की है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर आगे की जांच में जुट गई है.
The post मैसेज, पासवर्ड और ‘मौत’ का खतः फोटो वायरल की धमकी से परेशान लड़की ने की आत्महत्या, रडार में इस शख्स का नाम, अब Message से खुलेगी डेथ मिस्ट्री… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.