बिलासपुर– कोटा और सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान चोरी की पांच मोटरसायकल के अलावा बुलेट का साइलेंसर जब्त किया है। मोटरसायकल चोरी के आरोपी को अलग अलग धाराओं के तहत जेल भेजा गया है। कोटा पुलिस ने बरामद चार बुलेट का साइलेन्सर निकाल कर थाना में जमा कराया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया है।
मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस टीम ने मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चार बुलेट वाहन पकड़ा है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाने के बाद थाना में जमा कराया है। साथ ही सख्त निर्देश भी दिया है कि मोडिफाइड साइलेंसर के साथ गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चोरी की पांंच मोटरसायकल बरामद
सरकन्डा पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसायकल कबाड़ी को बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल पतासाजी कर धावा बोला। संदेही को घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम छोटू उर्फ राजराव इंगोले निवासी फजलबाड़ा सिटी कोतवाली होना बताया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मोटरसायकल चांटीडीह स्थित सोनी धर्मशाला गली से पार किया है। इसके अलावा 4 अन्य मोटर सायकल चोरी किया है। आरोपी के निशानदेही पर 5 मोटर सायकल बरामद किया गया। बरामद मोटरसायकल की कीमत करीब 2 लाख रूपयों से अधिक है। विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया है।