मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने और सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है। आज प्रदेश के सतना, दतिया और दमोह जिले में अलग अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर दादा और पोते की मौत
अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत नागौद पन्ना मार्ग पर गंगवारिया गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने दो पहिया वाहन सवार चालकों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दादा और पोता शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची नागौद थाना पुलिस और जांच में जुटी है।
रवि रायकवार, दतिया। शहर में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सावर को टक़्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल है। घटना सेवड़ा थाना क्षेत्र के दतिया सेवड़ा रोड की है।
बीडी शर्मा, दमोह। जिले में ट्रक और श्रद्धालुओं से भरे मालवाहक वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया। इस हादसे में एक दर्न से अधिक लोग घायल हुए है, वहीं वाहनों को भी क्षति पहुंची है। मालवाहक में सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मालवाहक सवार श्रद्धालु जबलपुर से दमोह जिले के बांदकपुर जा रहे थे, तभी जबेरा थाना क्षेत्र के बाईपास के पास हादसे के शिकार हो गए। शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m