बिलासपुर—मस्तूरी राजस्व प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के रसूखदार रेत ठेकेदार के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बरामद पांचो गाड़ियों को नियम के खिलाफ शामिल गतिविधियों के आरोप में बरामद किया है। मस्तूरी एसडीएम ने बताया कि पांचों गाड़ियों को पंचनामा कार्रवाई के बाद माइनिंग के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान उप सरपंच समेत लोगों ने बताया कि रसूखदार ने प्रशासन ने दबाव बनाने का भी प्रयास किया।
मस्तूरी राजस्व प्रशासन को जानकारी मिली की क्षेत्र स्थित अमलडीहा में नियम के खिलाफ रेत का अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है। मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना किया। अमलडीहा स्थित अरपा नदी तट पर अवैध प्रक्रिया के तहत रेत उत्खनन करते ठेकेदार के आदमियों से पूछताछ कार्रवाई के बाद दो पोकलेन को बरामद किया गया।
एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर गलत गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। मौके से टीम ने तीन हाइवा भी जब्त किया है। रेत उत्खनन के दौरान माउन्टेन चैन का उपयोग नहीं किया गया है। टीम ने पांचों गाड़ियों की बरामदगी के बाद उप सरपंच के हवाले कर माइनिंग विभाग को सौंप दिया है।
अमित सिन्हा ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। प्रशासन के निर्देश और नियमों के अनुसार ही रेत का उत्खनन किया जाएगा। नियम के खिलाफ रेत समेत सभी प्रकार के अवैध उत्खखन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने खासकर अमलडीहा उप सरपंच जानकारी दी कि इस दौरान ठेकेदार ने कार्रवाई के खिलाफ दबाव बनाने का भी प्रयास किया। बताया जा रहा है कि रेत उत्खनन करने वाला जिले का रसूखदार व्यक्ति है।