राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई। स्कूटी सवार 3 युवकों ने ट्रिपलिंग सवारी कर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगाए गए बेरिकेड्स को खींचते हुए दूर ले गए। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी में 3 युवक सवार हैं। तेज रफ़्तार से आते ही उन्होंने रास्ते में लगे बेरिकेड को हाथों से पकड़कर बीच सड़क पर कर दिया और हुड़दंग करते हुए वहां से भाग गए। युवक नशे में थे या नहीं, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी इस मस्ती से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अगर कोई तेज रफ्तार वाहन इससे टकरा जाता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
2 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई की है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग जानकर शेयर कर रहे हैं। वहीं इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि दिवाली के बाद ऐसे हुड़दंगियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी क्यों नहीं लगाई गई थी। अब देखना होगा कि इन पर अब क्या कार्रवाई होती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m