Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : आई.पी.एल.क्रिकेट सट्टा चलाने वाले के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही – 06 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार – आरोपियो से लेनदेन संबंधी 46 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी भी किया गया बरामद

चेन्नई सुपर किंग्स एंव दिल्ली कैपिटल के मैच में हार जीत का दाव लगा कर ऑन लाईन सट्टा खिला रहे थे

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 एवं 07 के तहत की गई कार्यवाही

मुख्य आरोपी मुलतः भिलाई का है निवासी

आरोपीगण से नगदी रकम 50,500/रू,एवं 13 नग मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी का व 01 नग लेपटाप, 03 हॉट स्पार्ट वाई फाई एवं 01 नग डाट पेन जप्त

कुल 06 आरोपियो को प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म डोगरगढ़ से किया गया गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में असामाजिक तत्वो व अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही। इसी तारतम्य में दिनांक 10/05/2023 को प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म में ऑन लाईन आईपीएल किकेट सट्टा बाहर से आये लोगो के द्वारा खिलाये जाने की सूचना मिलने पर, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया था, मुखबीर सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म में रेड कार्यवाही की गई, जिसमें 06 आरोपियो को चेन्नई सुपर किंग्स एंव दिल्ली कैपिटल के मैच में हार जीत का दाव लगा कर ऑन लाईन सट्टा खिलाते हुये पकडा गया। जिनके कब्जे से नगदी रकम 50,500/रू,एवं 13 नग मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी का व 01 नग लेपटॉप, 03 हॉट स्पार्ट वाई-फाई व 01 नग डाट पेन को गवाहो समक्ष घटना स्थल प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म से जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 261/2023 धारा 04 क जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत अपराध पंजीबध्द कर सभी आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय डोगरगढ़ के समक्ष ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। मुख्य आरोपीगण मुलतः भिलाई सेक्टर 05 व कैम्प 02 छावनी के है निवासी। आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी संबंधित थानो से ली जा रही है।

नाम आरोपीगण :-
1-विकास विभार पिता रामभजन विभार उम्र 25 साल साकिन सेक्टर 05 स्टूटी नंबर 42 क्वाटर 05 बी थाना
भिलाई नगर
2-गजानंद श्रीवास्व पिता तुकाराम श्रीवास्व उम्र 25 साल साकिन बैकुठधाम भिलाई थाना छावनी
3- अशरफ खान पिता समसाद अहमद उम्र 28 साल निवासी बुधवारीपारा डोगरगढ थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव
4- मो0साबीर पिता मो0 सकुर उम्र 26 साल निवासी रजानगर डोंगरगढ थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव
5- नावेद खान पिता वकील खान उम्र 25 साल निवासी भगत सिंग चौक डोंगरगढ थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव छ0ग0
6- मो0 सिराज पिता अब्दुल वहाब उम्र 28 साल निवासी रजानगर डोंगरगढ थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव

जप्ती सामग्री
1-नगदी रकम 50,500/रू (पचास हजार पाँच सौ रूपये)
2-13 नग मोबाईल फोन
3-01 नग लेपटाप एच. पी. कम्पनी
4-02 नग एयर टेल कम्पनी का हॉट स्पाट वाई फाई
5-01 नग जियो कम्पनी का हॉट स्पाट वाई फाई
6-02 नग सट्रा पट्टी जिसमे 46,33,949/रू का मैच संबंधी लेन देन ।

*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि अशोक कुमार साहू, तुलाराम बांक,धन्नालाल सिन्हा, प्र.आर. लक्ष्मी ठाकुर, नवीन क्षत्रिय, आर. राजेन्द्र साहू, वीरबहादुर राम, गजेन्द्र भारद्वाज, चंद्रकांत सोनी, अर्जुन अजगल्ले, परस ध्रुव, भूपेन्द्र कंवर, मिलाप बरेठ, चमन साहू, प्रमोद
करियारे, संतोष श्रीवास्तव, प्रधुम्नन पैकरा, की रही सराहनीय भुमिका

The post राजनांदगांव : आई.पी.एल.क्रिकेट सट्टा चलाने वाले के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही – 06 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार – आरोपियो से लेनदेन संबंधी 46 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी भी किया गया बरामद appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=84015