राजनांदगांव। जिले में 10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग की टीम ने डोंगरगढ़ वृत्त क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और लगभग 500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
चिचोला क्षेत्र में 200 नग संत्री शराब जब्त, आरोपी फरार
आबकारी विभाग की टीम ने चिचोला वृत्त में भी कार्रवाई करते हुए आटम से बुचाटोला मार्ग पर 200 नग महाराष्ट्र निर्मित संत्री शराब जब्त की। आबकारी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर शराब जब्त कर ली। दोनों मामलों में उपनिरीक्षक राजकुमार कुर्रे और उज्जवल सूत्रधार की टीम ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
The post राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में 10 लीटर महुआ शराब जब्त, 500 किलो महुआ लहान नष्ट appeared first on .