महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ेगी भीड़,,श्रद्धालुओं में बना रहेगा उत्साह,,
राजनांदगांव / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज संस्कार धानी नगरी में दोपहर दो बजे नंद ई से भगवान श्री महाकाल की चंद्रमौलेश्वर रुप में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में महाकाल के भक्तजन एवं श्रद्धालुओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। इस दौरान बाजे -गाजे के साथ भक्त जनों का शिव की बाराती के रुप में भूत-प्रेतो के साथ नर्तन का आल्हादकारी दृश्य देखना अलौकिक अनुभूति वाला रहेगा।
भगवान महाकाल की इस भव्य शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से संबंधित गीत -संगीत के अलावा सुनील सिंहोंरे का महाकाल भक्ति गान लोगों का मन मोह लेगा । भजन सम्राट सिंहोरे अपने भजन -कीर्तन के गान से श्रद्धालुओं में अमिट छाप छोड़ेंगे,,। भगवान महाकाल के अनन्य भक्त एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बताया कि
महाकाल सेना के संयोजक पवन डागा ने समस्त भक्त जनों को आज ग्राम सिंघोला में प्रातः काल प्रारंभ होने वाली भगवान महाकाल की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना व भस्म आरती में शामिल होने तथा दोपहर दो बजे से नंद ई चौक से धूमधाम के साथ निकलने वाली भगवान महाकाल श्री चंद्रमौलेश्वर की शोभायात्रा में भक्त जनों एवं समस्त सनातन धर्मावलंबियों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है
The post राजनांदगांव : भगवान श्री महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में पालकी में निकलेंगे नगर भ्रमण के लिए appeared first on .