Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
लूटपाट के बाद भागा विशाखापट्टनम…खरीदा चांदी का चैन और स्मार्ट वॉच…पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद भेजा स्वागत घर
बिलासपुर—महिला ट्यूशन टीचर से लूटपाट करने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है। लूटपाट मामले में शिकायत के बाद पहले ही एक आरोपी को जेल दाखिल कराया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट के रूपयों से खरीदे गए स्मार्ट वाच और चांदी की चैन बरामद किया गया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी का नाम विनोवा नगर निवासी ओम गरूड़ ऊर्फ ओम उडिया है।
ट्यूशन टीचर से लूटपाट करने वाले फरार आरोपी पर बिलासपुर का प्रहार | गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट की संपत्ति 9000रू से खरीदे स्मार्ट वाच, चांदी की चैन किया गया बरामद। ट्यूशन पढाने जाती हुई महिला टीचर आरोपीयों का शिकार पूर्व में घटना शामिल 01 लुटेरे को किया जा चुका है गिरफ्तार
नाम आरोपी :–ओम गरूड उर्फ ओम उडिया पिता किशोर गरुड उम्र 19 वर्ष निवासी कुंदन पैलेस के बाजू गली में विनोवा नगर थाना तारबहार जिला बिलासपुर छ०ग० दिनांक गिरफतारी 25.07.2024
पुलिस के अनुसार 22 नवम्बर 23 को तेलीपारा निवासी पीड़िता अल्का गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर बताया कि कश्यप कालोनी में ट्यूशन पढ़ाने के बाद पैदल घर लौट रही थी। आरके बूट गली नंबर 03 के पास करीब 5.45 पर एक्टीवा वाहन में बैठे तीन लोग आये। एक व्यक्ति ने कंधे पर रखे बैग पर छपट्टा मारा। इसके बाद तीनो फरार हो गए।
बैग में मोबाईल,पर्स, चश्मा और 9000 रूपयों के अलावा डायरी और आलमारी की चाभी रखी है। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 392,34 का अपराध दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। इसी दौरान आरोपी विशु श्रीवास को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने दो अन्य साथी विनोवानगर निवासी ओम गरूड उर्फ ओम उडिया और विशाल मेश्राम के साथ लूट को अंजाम दिया है। आरोपी को जेल दाखिल कराया गया। साथ ही अन्य दो फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई।
 पतासजाी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ओम गरूड विशाखापटनम फऱार हो गया है। मुखबीर ने बताया कि ओम गरूण बिलासपुर आया है। और एक बार फिर विशाखापटनम जाने के फिराक में है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी ओम को घेराबन्दी कर तालापारा मेन रोड से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने बताया कि विशु श्रीवास और फरार विशाल मेश्राम के साथ मिलकर लूटपाट किया है।
लूट की रकम से स्मार्ट वाच और चांदी का चैन को खरीदा है। सफेद रंग का लेडीस चश्मा पर्स घर में रखा है। सभी सामान बरामद करने के बाद आरोपी ओम को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
https://www.cgwall.com/fled-to-visakhapatnam-after-robbery-bought-silver-chain-and-smart-watch/