Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
वर्ल्ड कप से पहले राशिद खान ने शफीक स्टानिकजई पर साधा निशाना

दिल्ली/विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान ने ‘अतीत के समझौतों’ को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजई पर हमला बोला है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रशीद ने स्टैनिकजई से टीम के बारे में गलत जानकारी फैलाना बंद करने को कहा, साथ ही दावा किया कि 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अफगानिस्तान के पास अब तक की सबसे फिट और बेस्ट टीम है। 

राशिद खान ने लिखा, “मुझे लगता है कि हमारी टीम अब तक किसी भी मेगा इवेंट की सबसे अच्छी और फिट टीमों में से एक है। मेरा मानना है कि इस बार हम बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

आपके मैनेजमेंट के दौरान टीम ने कई समझौते किए। आपकी चुनी टीम को पिछले वर्ल्ड कप में कई मैच गंवाने पड़े। गलत जानकारी फैलाने के बजाए और टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करना बेहतर होगा।”

स्टैनिकजई 2014-2019 तक एसीबी के मुख्य कार्यकारी थे और उन्होंने ‘अफगानिस्तान प्रीमियर लीग’ नामक टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की भी स्थापना की थी। 

राशिद खान के इस आरोप का खंडन करते हुए शफीक स्टानिकजई ने जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे प्यारे चैंपियन, आपके इस ट्वीट ने मुझे काफी हद तक हिला दिया है। यह ऐसा लगता है कि यह आपकी इससे पहले कही गई बातों से अलग है।

क्या आपको अपने पिछले ट्वीट याद हैं जहां आपने मेरे कार्यकाल के बाद एसीबी में मेरे योगदान के लिए जीत को समर्पित करते हुए मेरी सराहना की थी?

“शुरुआत में, आपके ट्वीट का जवाब देने का मेरा कोई इरादा नहीं था, मैंने सोचा कि मैं हमारी अगली मुलाकात के लिए इसे बचाकर रखूंगा। हालांकि, जब आपने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है तो मैं अब खुद को नहीं रोक पाया।”

स्टैनिकजई ने बताया कि एसीबी में उनके कार्यकाल के दौरान क्या-क्या किया गया।

1. मैंने 2016 टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार की, जहां अफगानिस्तान ने चार मैच जीते, जिसमें मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत भी शामिल थी।

2. मैंने अपनी अंडर-19 टीम को तैयार किया, जिसने एशिया कप जीता और विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची।

3. टेस्ट क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने वाले प्रत्येक अफगान खिलाड़ी की सफलता का श्रेय मेरे समर्पण को जाता है।

 4. प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों का खिताब रखने वाले घरेलू क्रिकेटर मेरे प्रबंधन और समझौतों के उत्पाद हैं।

5. आपका और नबी का आईपीएल चयन, मेरे प्रबंधन का परिणाम था। 

6. अफगानिस्तान में 14 मानक क्रिकेट स्टेडियमों की मौजूदगी मेरे प्रबंधन के लिए एक प्रमाण है।

स्टैनिकजई ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मैंने अफगानिस्तान या राशिद की आलोचना नहीं की है। मुझे अभी भी हमारी आखिरी फ़ोन बातचीत, मेरे लिए आपकी प्रशंसा के शब्द और वर्तमान प्रणाली के प्रति चिंताएं स्पष्ट रूप से याद हैं। कृपया समझें, मैंने आपकी या टीम की आलोचना नहीं की है।

उन्होंने लिखा, “मेरे चैंपियन, आपके ट्वीट ने मुझे निराश किया, लेकिन निश्चिंत रहें मैं अभी भी आपका बहुत सम्मान करता हूं और आप पर और पूरी टीम पर बहुत गर्व करता हूं।”

अफगानिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

The post वर्ल्ड कप से पहले राशिद खान ने शफीक स्टानिकजई पर साधा निशाना appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/rashid-khan-targets-shafiq-stanikzai-before-the-world-cup/