नोएडा। साइबर ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए एक इंजीनियर का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और 90 हजार रुपए ठग लिए हैं।
पीड़ित ने साइबर सेल थाने में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-45 में रहने वाले एक इंजीनियर को रविवार रात करीब 10:30 बजे एक वीडियो कॉल आया।
जब उसने वीडियो कॉल रिसीव किया तो एक लड़की ने बात करना शुरू किया। इसी बीच इंजीनियर का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब तक पीड़ित समझ पाता, उसका वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था।
इंजीनियर की डर का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स ने रात में 90 हजार रुपये ठग लिए। ठगों की धमकी के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।
The post वीडियो कॉलिंग कर लड़की के साथ बनाया अश्लील वीडियो, साइबर ठगों ने इंजीनियर से की ठगी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.