रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। झीरम जांच आयोग का समय बढ़ाने पर बीजेपी के सवाल पर सीएम ने कहा कि वो यदि जांच सही में चाहते हैं तो जो एनआईए की जांच बंद कर दे,
हमें जांच करने दे। नारको टेस्ट हो जाए।रमन सिंह का और नेताओ का ,कवासी लखमा का भी।
बीजेपी के धान खरीदी के आंकड़ों पर सवाल उठाने और दूसरे आंकड़े पेश करने पर कहा कि अरुण साव पढ़े लिखे वकील है। थोड़ा समझकर बात करें। इसलिए उनकी वकीली नहीं चली। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का अकाउंट हैक होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ठग के साथ ठगी, जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्र सरकार के सचिव के आदेश की 14 फरवरी को काऊ हग डे मनाने के निर्देश पर कहा कि गाय सिंह लगा दे तो,ये एक दिन का काम नहीं है। हम तो रोज ही सेवा करते हैं, ये लोग केवल इवेंट मैनेजमेंट करते हैं…