बिलासपुर— पत्नी ने शारीरिक संबध बनाने से इंकार किया तो पति ने मौत के घाट उतार दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के भोंदलापारा का है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने गुमराह करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन उसकी दाल नहीं गली। मनौवैज्ञानिक रूप से पूछताछ के बाद आरोपी ने जुर्म कबूल किया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की रात्रि भोंदलापारा निवासी रूपचन्द ने थाना पहुंचकर पत्नी की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराया। रूपचन्द ने बताया कि पत्नी सावनी बाई को रात्रि बेहोशी की हालत में अपने कोला-बाड़ी के सेमी के नार के पास पाया। आनन फानन में इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया। जांच पड़ताल के दौरान डाक्टरों ने बताया कि सावनी बाई की मौत हो गयी है।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनाम कार्रवाई के बाद सावनी बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया। डाक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में बताया कि सावनी बाई की मौत गला घोटने से हुई है। जानकारी के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 का अपराध दर्ज किया गया।
विवनेचना के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतिका के पति रूपचन्द से पूछताछ कर जानकारी जानना चाहा। पहले तो रूपचन्द ने गुमराह किया। मनौवैज्ञानिक दबाव पर आरोपी पति ने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि घटना के दिन शराब के नशे मैें था। इस दौरान उसने पत्नी से शारीरिक संबध बनाना चाहा। लेकिन सावनी बाई ने इंकार कर दिया। इसी दौरान उसने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतिका के शरीर को कोलाबाड़ी में छोड़ा। इसके बाद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
पूछताछ के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपी पति रूपचन्द को विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पर जेल दाखिल कराया गया है।