नई दिल्ली 18 जुलाई।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यहां सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड से अधिक जमाकर्ताओं के लिए अपने पैसे वापस लेने में मददगार होगा।
श्री शाह ने इस पोर्टल के शुभारंभ के बाद कहा कि सहारा समूह के चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस लेने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन के बाद शुरू हो गई है। शुरूआती चरण में जमाकर्ताओं को रिफंड पोर्टल पांच हजार करोड़ रुपये लौटाएगा। पहले चरण में प्रत्येक जमाकर्ता सिर्फ 10 हजार रुपये प्राप्त कर सकेगा। धन वापसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
उन्होने बताया कि चार करोड़ जमाकर्ता अब 10 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकेंगे।इसके सफल होने के बाद सहारा समूह के सहकारी समितियों में जिन जमाकर्ताओं के अधिक धन फंसे हैं उन्हें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा।
The post शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफण्ड पोर्टल की शुरुआत की appeared first on CG News | Chhattisgarh News.