Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
श्री राम को काल्पनिक बनाने वालों ने फिर किया अपमान..बोले भाजपा विधायक..स्टालिन का बयान..संयोग नहीं…प्रयोग..युवाओं ने जलाया पुतला

बिलासपुर—बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सनातन विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है। कांग्रेस का इंडिया गठबन्धन दरअसल बुनियाद ही सनातन धर्म के विरोध में रखा गया है।  उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अभी तक ना तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे..ना सोनिया गांधी और ना ही राहुल गांधी का प्रतिक्रिया सामने आयी है। देश को इंताजार है कि यह लोग कब जुबान खोलते हैं। 

 सनातन विरोधी बयान पर बेलतरा के विधायक रजनीश कुमार सिंह ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा है। बेलतरा विधायक ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे के बयान से सनातन समाज आहत हुआ है। लेकिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

रजनीश ने बताया कि कांग्रेस और तथाकथित इण्डिया के घटक दल के नेता योजनबद्ध ढंग से हिंदू धर्म के खिलाफ़ दुर्भावना फैलाने का काम कर रहे हैं। सच तो यहा है कि घमंडिया गठबन्धन की बुनियाद सनातन विरोध पर रखी गई है। रजनीश ने कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए कहा कि गठबन्धन की मुम्बई में हुई बैठक के मात्र चौबीस घंटे के भीतर ही उदयनिधि ने सनातन धर्म के खिलाफ़ विष वमन किया है। दुर्भावना से प्रेरित बयान का कर्नाटक सरकार में मंत्री राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के सुपुत्र प्रियांक खरगे ने समर्थन किया है।

रजनीश ने कहा कि अब कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  हिंदू मंदिरों और हिंदू परम्पराओं की खुलकर आलोचना कर रहे हैं।  एक के बाद एक इस तरह के बयानों का आना संयोग नहीं..बल्कि प्रयोग हैं । इससे कांग्रेस की हिंदू घृणा वाली मानसिकता सामने आने लगी है। सवाल उठता है कि क्या यही राहुल गांधी की प्यार वाली दुकान की  झलक है। 

विधायक ने तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस  ने ही कोर्ट में शपथ पत्र दिया कि श्रीराम काल्पनिक हैं । सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस बयान के बाद मौन क्यों है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी  विवादित बयान पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दिया है। क्या मल्लिकार्जुन खरगे के सुपुत्र प्रियांक खरगे को पार्टी से निष्कासन करने सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे ? सच तो यह है कि कांग्रेस गठबंधन  के नेताओं ने सनातन विरोध को मुख्य एजेंडा बनाया है।

 

 पुतला जलाया..मांगा इस्तीफा     

 

 हिन्दू विरोधी बयान से नाराज युवा एकता मंच के बनैर तले युवाओं ने उदय निधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया।  युवाओं ने कहा कि हिन्दू समाज किसी भी सूरत में सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा। सनातनी हिन्दू धर्म ऐसे बयान और अपमान की घोर निंदा करता है। युवाओं ने दुहराया कि धर्म के खिलाफ जहर घोलने और अपमानित करने वाले बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। स्टालिन को तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा लिया जाए।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मुकेश सिंह परिहार प्रशांत कश्यप अरुण कश्यप अभिषेक गौतम सोनू वाल्मीकि आशुतोष तिवारी पवन कश्यप भावेश दुबे दीप अधिकारी रवि कश्यप श्रेयांश सिंह शशांक मराठा निखिल तिवारी प्रथम बनिया निखिल पाठक राधे साहू निमेष आदर्श पांडे रिशु सिंह आशु पटेल गौरव लिपटी लड्डू कश्यप सूर्य यादव निखिल कश्यप मयंक केसरवानी आदि उपस्थित थे । 

। 

The post श्री राम को काल्पनिक बनाने वालों ने फिर किया अपमान..बोले भाजपा विधायक..स्टालिन का बयान..संयोग नहीं…प्रयोग..युवाओं ने जलाया पुतला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/those-who-made-shri-ram-imaginary-again-insulted-him-bjp-mla-said-stalins-statement-not-a-coincidence-experiment-youth-burnt-the-effigy/