रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक मोहन भागवत सात दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। आज सुबह कन्याकुमारी रवाना होते ही सीएम ने कहा कि
स्वागत करते हैं.. आएँ बढ़िया है..और मुझे पता चला है कि यहाँ के जो व्यंजन है छत्तीसगढ़ी.. चीला फरहा चौसेला..ये सब खा रहे हैं तो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आत्मसात् करें।
“ये प्रदेश भाईचारा शांति प्रेम का है, ये प्रदेश कबीर का है, गुरु घासीदास का है..माता कौशल्या का है.. मैं तो इनसे आग्रह करुंगा माता कौशल्या का मंदिर जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण हम लोगों ने किया है.उसका दर्शन करने जाए ..गउ माता की बात करते हैं..हम गौठान बनाए हैं उसे देखने जाए .स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल खोले हैं उसे भी वो वहाँ जाकर देखें।