जशपुरनगर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कान्फ्रेंस में सभी कलेक्टरो को तीन वर्ष से अधिक अवधि में एक पटवारी हल्का में पदस्थ पटवारियों का अन्य हल्के में स्थानांतरण करने के निर्देश दिए थे ज्ञातव्य हो कि इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने राजस्व विभाग में कसावट लाने के लिए पटवारियों को अन्य हल्के में पदस्थ किया गया कलेक्टर ने सभी पटवारियों को अपने अपने मुख्यालय में आज शाम 4 बजे तक कार्य भार संभालने के सख्त निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। कृपया यहां क्लिक करें
इनमें श्री मो. फारूख प.ह.नं. 03 सारूडीह, तहसील जशपुर को प.ह.नं. 01- चरईडांड़, तहसील दुलदुला, श्री हीरामणी सिदार प.ह.न. 10- केराडीह तहसील कुनकुरी को प.ह.नं. 11 घाघरा, तहसील मनोरा, श्री पिताम्बर साहनी प.ह.नं. 01-चरईडाड़, तहसील दुलदुला को प.ह.नं. 46 गम्हरिया तहसील बगीचा, श्री रामाकांत सिंह पैकरा प.ह.नं. 23- कोल्हेनझरिया, तहसील फरसाबहार को प.ह.नं. 26- जमरगी बी, तहसील पत्थलगांव,श्री सुनील कुमार खलखो प.ह.नं. 06-तपकरा तहसील फरसाबहार से प.ह.नं. 17- पोरतेंगा तहसील जशपुर ,श्री संदीप कुमार भगत प.ह.नं. 09- सन्ना, तहसील सन्ना को प.ह.नं. 37 कोकियाखार, तह० पत्थलगांव,श्री महादेव सारथी प.ह.नं. 15- सोनगेरसा तहसील सन्ना को प.ह.नं. 27 कोनपारा, तहसील फरसाबहार, श्री विजय चौहान प.ह.नं. 17- छिछली (रा.) तहसील सन्ना को प.ह.नं. 08- कुन्दईबहार, तह० फरसाबहार, श्री हेमराज यादव प.ह.नं. 06- पत्थलगांव,तहसील पत्थलगांव को प.ह.नं. 14- पण्डरापाठ, तहसील सन्ना, श्रीमती प्लिज्यामा मिंज प.ह.नं. 18 कोड़ेकेला, तहसील पत्थलगांव को प.ह.नं. 17- कोरंगा, तहसील कांसाबेल, श्री बोनीफास खलखो प.ह.नं. 28- रेड्रे, तहसील पत्थलगांव को प.ह.नं. 02 महनई, तहसील सन्ना नवीन पदस्थापना किया गया हैै।
The post सालों से जमे पटवारियों का तबादला,कार्यभार को लेकर यह निर्देश..पढ़िए appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.