Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सिंगापुर से जशपुर आकर शहर के अंशुमान गुप्ता ने किया मतदान

जशपुरनगर ।छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जशपुर विधानसभा में आज अपनी 94 वर्ष की दादी शांति देवी के साथ सिंगापुर में रहने वाले अंशुमन गुप्ता ने अपने मताधिकार का उपयोग करने स्वामी आत्मानंद बूथ क्रमांक 253 पहुंचे और वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

महाराजा चौक में शहर के प्रतिष्ठित संस्थान श्याम स्टील के संचालक राज किशोर गुप्ता के पुत्र अंशुमान वर्तमान में सिंगापुर में बिजनेस एनालिटिकल कंपनी ई वेल्यूसर्व के एशिया पैसिफिक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

40 वर्षीय अंशुमान जशपुर के एन ई एस कॉलेज से वर्ष 2002 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट कर विदेश उच्च अध्ययन के लिये चले गए थे। वे 2016 में जापान की रहने वाली मियाको निषिमुरा से विवाह बंधन में बंध गए।

लंबे समय के बाद दिवाली की छुट्टियां मनाने अपने पूरे परिवार के साथ अपने गृह शहर जशपुर आए थे और 17 नवंबर को उन्हें वापस जाना था लेकिन 17 को ही जशपुर में वोटिंग थी।

अंशुमान ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व और वर्तमान में जो काम हुए हैं और जो काम भविष्य में होना है जिसके लिए एक अच्छे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता पड़ती है और आज मुझे मौका मिला तो मैं अपना सारा प्रोग्राम कैंसिल करके अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र में आया हूं।

आज मैं वर्षों बाद अपने मताधिकार का उपयोग कर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं और आगे भी यह उम्मीद करुंगा कि सभी युवा साथी बढ़-चढ़ कर इस मतदान के महापर्व में हिस्सा ले और अपना कीमती मत का उपयोग कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जिससे हमारे क्षेत्र का विकास हो सके। मैंने अपना वोट डाल दिया है, उंगली दिखाकर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की।

The post सिंगापुर से जशपुर आकर शहर के अंशुमान गुप्ता ने किया मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/anshuman-gupta-of-the-city-came-to-jashpur-from-singapore-and-voted/