टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पूर्व विधायक ने लोकसभा-राज्यसभा के सिक्योरिटी जनरल और स्पीकर को एक बैग में धमकी भरे पत्र के साथ विस्फोटक भेजकर संसद भवन को उड़ाने की धमकी दी थी। समरीते बालाघाट की लांजी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उन पर नक्सलियों से सांठ-गांठ के भी आरोप लग चुके हैं।
30 सितंबर को दी थी संसद भवन उड़ाने की धमकी
सप्ताहभर पहले संसद भवन में सिक्योरिटी गार्ड को एक बैग मिला था, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज, संविधान की कॉपी, जिलेटिन रॉड और एक पत्र था। इस पत्र में लिखा था- यदि हमारी 70 सूत्रीय मागें पूरी नहीं हुईं तो सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ा देंगे। इसके लिए 30 सितंबर की टाइम लाइन भी तय की थी। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच, आईबी समेत अन्य एजेंसियां अलर्ट हो गईं।