नई दिल्ली | डेस्क: भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है.
स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड धारक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लियू युकुन ने 463.6 के साथ स्वर्ण पदक जीता.
जबकि यूक्रेन के सेरही कुलिश (461.3) ने रियो 2016 में अपने पिछले रजत के अलावा अपना दूसरा ओलंपिक रजत पदक जीता.
कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया.
कुसाले ने इससे पहले बुधवार को क्वालीफायर में 590 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर आठ पुरुषों के फाइनल में जगह बनाई थी.
उनके साथी भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर आठवें स्थान पर रहने के कारण चूक गए थे.
यह 50 मीटर में भारत का पहला ओलंपिक शूटिंग पदक है.
बीजिंग 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण और लंदन 2012 में इसी स्पर्धा में गगन नारंग के कांस्य के बाद राइफल शूटिंग में यह तीसरा पदक है.
स्वप्निल इससे पहले 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक में उनकी जीत के साथ ही इस ओलंपिक में भारत को मिले मेडल की संख्या तीन पहुंच गई है.
कुसाले से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में इसी रंग का एक और पदक जीता था.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के राधानगरी के रहने 28 वर्षीय स्वप्निल ने नासिक के स्पोर्ट्स अकेडमी से शूटिंग की ट्रेनिंग ली थी और फ़िलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में है.
The post स्वप्निल कुसाले ने जीता रायफल शूटिंग में कांस्य appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.