जशपुर नगर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप मिश्रा व शिक्षक विजय बिहारी को आमंत्रित किया गया था।
उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से शाल व श्री फल से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि शिक्षक एक गरिमामयी पद है शिक्षक को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए, विद्यालय के प्राचार्य व संकल्प शिक्षण संस्थान प्राचार्य यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य बनने शिक्षक की विशेष भूमिका होती है।
साथ ही आपने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के कई महत्वपूर्ण अंशो पर प्रकाश डालते हुवे उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी, संस्था के शिक्षक महेश गुप्ता, विकास पाण्डेय व प्रधानपाठक रहिणी सिन्हा ने भी सम्बोधित किया ।
विद्यालय के बच्चों के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी, छात्र यश गुप्ता व कैलाश साहू के द्वारा डॉ सर्वपल्ली की जीवनी पर प्रकाश डाला गया,कार्यक्रम का संचालन छात्रा वसुंधरा व सिमरन ने सयुंक्त रूप से किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त छात्रों का विशेष योगदान रहा।
The post स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.