नई दिल्ली | डेस्क: हरियाणा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को गहरा झटका लगा है. हरियाणा में सरकार बनाने की उम्मीद पाल चुकी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिल कर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इन चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अकेले चुनाव लड़ना तय किया.
अब जबकि आम आदमी पार्टी की इस चुनाव में करारी हार मिली है, तब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हर चुनाव में, हर सीट मुश्किल होती है.
उन्होंने कहा, ” जितना भगवान ने दिया उतने में देश की सेवा करो. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए.आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.”
केजरीवाल ने कहा “हर चुनाव में हर सीट मुश्किल होती है. मेहनत करो. किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए. सभी लोग मेहनत करो.”
The post हरियाणा चुनाव में आप को झटका appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.