रांची। संवाददाताः हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
31 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से गिरफ्तार किये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे.
हेमंत सोरेन हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं.
जेएमएम ने पहले कहा था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. हेमंत सोरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
लेकिन बाद में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने फैसला किया कि हेमंत सोरेन गुरुवार को ही शपथ लेंगे.
हेमंत सोरेन ने पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम पद की शपथ ली थी. अपने पहले कार्यकाल में वे 1 साल 168 दिन तक पद पर रहे.
दूसरी बार उन्होंने 29 दिसंबर 2019 को शपथ थी और चार साल और 188 दिन पद पर रहे, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया था.
The post हेमंत सोरेन ने ली शपथ, तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.