गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लोग नींबू पानी का खूब पीते हैं. नींबू सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है जो आपको अंदर से स्ट्रांग बनाने का काम बखूबी करता है. अधिकतर लोग नींबू पानी बनाते हैं लेकिन उसके छिलके फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से न करें क्योंकि हम आपको नींबू के छिलकों के इस्तेमाल से टेस्टी अचार बनाने की विधि बताने जा रहे हैं.
कई लोग सोच रहे होंगे कि नींबू का सारा रस तो खत्म हो जाएगा तो उसके अचार में क्या टेस्ट होगा. लेकिन ये अचार खाने में इतना टेस्टी होता है कि आपने एक बार खा लिया तो आप इसका टेस्ट नहीं भूल पाएंगे और कभी भी नींबू के छिलके नहीं फेंकंगें. आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी सा अचार. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …
सामग्री
नींबू के छिलके-300 ग्राम
काला नमक-आधा छोटा चम्मच
सफेद नमक-स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर-एक चम्मच
काली मिर्च पाउडर-एक चम्मच
गरम मसाला-एक चम्मच
धनिया पाउडर-एक चम्मच
तेल-आधा कप
एक कप चीनी (अगर मीठा अचार खाना है तो)
विधि
The post अगर आप भी फेंक देते हैं नींबू निचोड़ कर उसका छिलका, तो इस रेसिपी को Follow कर बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी अचार … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.