Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण , इसे जरुर पढ़े..

गरीबों को सस्ते दर में राशन प्रदान करने वाला राशन कार्ड को अब आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी हो गया है। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसर कई लोग एक से ज्यादा राशन कार्ड लिए हुए हैं जिसकी वजह से सरकार को डेटा रखने में काफी परेशानी आ रही है। इसलिए सरकार अब आधार और राशन कार्ड को लिंक करवाना चाहती है।

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के अनुसार योग्य परिवार को रियायती दरों पर खाद्यान्न खरीदने का लाभ देने वाले राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य किया था।

राशन कार्ड औरदोनों ही सरकार के द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए इन दोनों कार्ड को लिंक करने की आखिरी डेट को बढ़ा दिया है।

कब है आखिरी डेट?

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने अब तक अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो आपको सरकार ने एक आखिरी मौका और दिया है। दरअसर सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी डेट को बढ़ा कर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है। इससे पहले इसकी आखिरी डेट 30 जून 2023 थी।

किन लोगों को लिंक करना जरूरी

आपको बता दें किऔर आधार कार्ड उन लोगों को लिंक करना जरूरी है जो लोग अंत्योदय अन्न योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। सरकार दोनों कार्डको इसलिए लिंक करवाना चाहती है ताकि लोगों को एक से अधिक राशन कार्ड लेने से रोका जाए और गरीबों की पहचान करके उन तक आसानी से राशन पहुंचाया जाया सके।

यहां ध्यान देने वाली यह है कि अगर आप राशन कार्ड को आधार कार्ड को समय रहते लिंक कर लेते हैं तो आपको इसके लिए एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। लिंक करवाने के लिए बस आपको अपने नजदीकी राशन ऑफिस जाना होगा।

घर बैठे ऐसे करें लिंक

अगर आप अब दोनों कार्ड को लिंक करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इसे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लिंक करने के लिए आपको सराकर की आधिकारीक वेबसाइट food.wb.gov.in पर जाना होगा।

लॉग इन करने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी डिटेल जैसे कि आधार कार्ड का नंबर, राशन कार्ड का नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। डिटेल भरने के बाद आप continue पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।

एक बार आपका कन्फर्म हो जाए उसके बाद आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

क्या हैं राशन कार्ड के फायदे?

  • राशन की दुकान से रियायती दरों पर खाद्य समग्री मिलती है।
  • राशन कार्ड भारत में आधिकारिक पहचान का एक स्वीकृत रूप है क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया जाता है।

The post अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण , इसे जरुर पढ़े.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/58082